कज़ाख़स्तान के अकताऊ शहर में एक यात्री विमान बुधवार को क्रैश हो गया है. शुरुआती रिपोर्टों में ये कहा जा रहा है कि इसमें कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, विमान में 67 लोग सवार थे. कज़ाख़स्तान के इमरजेंसीज़ मिनिस्ट्री ने कहा है कि फिलहाल क्रैश साइट पर पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने रूस की न्यूज़ एजेंसियों के हवाले से बताया है कि ये विमान अज़रबैजान एयरलाइंस का था, जो बाकू से रूस के चेचन्या में ग्रोज़नी की ओर जा रहा था. हालांकि, घने कोहरे की वजह से इस विमान का रास्ता बदला गया था. अज़रबैजान एयरलाइंस की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.