Homeउत्तर प्रदेशबारात आने से पहले पुलिस लेकर देवर के ससुराल आ धमकी भाभी,...

बारात आने से पहले पुलिस लेकर देवर के ससुराल आ धमकी भाभी, जानें मामला

यूपी के महाराजगंज में शादी के दिन ही गोरखपुर के रहने वाले एक युवक की शादी टूट गई। नौतनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन की तरफ से सारी तैयारी की जा चुकी थी। बस बारातियों का इंतजार था, बारात आने से पहले दूल्हे की भाभी दुल्‍हन के घर गोरखपुर पुलिस को लेकर पहुंच गई, जिसके बाद खूब हंगामा हुआ। भाभी ने दुल्‍हन के घरवालों से कहा कि मनोज पासवान मेरा पति है। उससे शादी मत करो नहीं तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले 30 साल के मनोज पासवान की शादी महाराजगंज के नौतनवा इलाके की लड़की से तय हुई थी। बीते 4 दिसंबर को बारात आने से पहले मनोज पासवान की विधवा भाभी लड़की के घर आ धमकी। उसने कहा कि मनोज उसका पति है और किसी से शादी नहीं कर सकता। उसकी बातें सुनकर दुल्हन पक्ष हैरत में पड़ गया और फिलहाल शादी को रोक दिया। शादी की पूरी तैयारी धरी की धरी रह गई। दूल्हे की भाभी ने नौतनवा थाने पर भी एक लिखित शिकायत दे रखा है।

 

नौतनवा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में लड़का पहले से शादीशुदा है। उसके विरुद्ध डीपी एक्ट का मुकदमा गोरखपुर में चल रहा है। ऐसे में इस शादी को रोकने के लिए गोरखपुर की शाहपुर पुलिस आई थी। यहां थाने से भी पुलिस मौके पर गई थी। शादी को रुकवा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular