Homeदेश विदेशफेयरवल स्पीच में भावुक हुए बाइडन, गिनाईं अपनी उपलब्धियां

फेयरवल स्पीच में भावुक हुए बाइडन, गिनाईं अपनी उपलब्धियां

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को फेयरवल स्पीच दी है. स्टेज पर आकर वो भावुक हो गए. उन्होंने सबसे पहले अपनी बेटी एशले बाइडन को गले लगाया.पूरी स्पीच के दौरान उन्होंने अपने हर काम के साथ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का नाम जोड़ा. वो कई बार हैरिस की तारीफ करते दिखे.

बाइडन ने वहां मौजूद भीड़ को धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा, “अमेरिका, आई लव यू.”बाइडन ने भीड़ से पूछा, “क्या आप कमला हैरिस और टिम वॉल्ज़ को चुनने के लिए तैयार हैं? “

डोनाल्ड ट्रंप पर क्या बोले

बाइडन ने ट्रंप को लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताया. उन्होंने 6 जनवरी 2021 को हुई कैपिटल हिल हिंसा का भी ज़िक्र किया.उन्होंने कहा, “अमेरिका में राजनीतिक हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है.” उन्होंने ट्रंप का ज़िक्र करते हुए कहा कि आप केवल जीतने पर ही ये नहीं बोल सकते कि आपको इस देश से प्यार है.

उन्होंने कहा, “उस दिन (कैपिटल हिल हिंसा वाला दिन), हमने लगभग वो सब खो दिया था जो एक देश के रूप में हम हैं. वो खतरा आज भी मौजूद है. उन्होंने (ट्रंप) खून-खराबे का वादा किया है, अगर वो हारते हैं, ये उन्हीं के शब्द हैं. ये भी कि वो पहले ही दिन से तानाशाह होंगे, उनके ही शब्द हैं… उनके कहने का मतलब यही है.”बाइडन ने कहा, “लोकतंत्र की रक्षा की जानी चाहिए. हम अमेरिका की आत्मा के लिए हो रही लड़ाई में शामिल हैं.”

अपनी उपलब्धियां गिनाईं

जो बाइडन ने अपनी उपलब्धियां भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि ये काम उन्होंने कमला हैरिस के साथ मिलकर किए हैं.बाइडन ने कहा कि उन्होंने मिडिल क्लास के लिए काम किया. कोविड-19 महामारी के वक्त “दुनिया की सबसे मज़बूत अर्थव्यवस्था बनाने” का काम किया गया.

बंदूक हिंसा पर बोले बाइडन

जो बाइडन ने बंदूकों को लेकर रिपब्लिकन पार्टी का रुख स्पष्ट किया.उन्होंने कहा, “अन्य जगहों की तुलना में अमेरिका में बंदूक से सबसे अधिक बच्चे मारे जाते हैं. इसलिए कमला और मुझे बंदूक कानून पारित करने पर गर्व है. अब वक्त आ गया है, जब हथियारों पर प्रतिबंध लगाया जाए.”

ग़ज़ा-इसराइल को बताया चुनौतीपूर्ण मुद्दा

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दा ग़ज़ा इसराइल युद्ध रहा है. उन्होंने इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए कहा कि उनकी बात में भी दम है.बाइडन ने ग़ज़ा में हो रही लोगों की मौत को स्वीकार किया. उन्होंने कहा, “दोनों तरफ ही बहुत से निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular