Homeखेल कूदटीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर बड़ा अपडेट

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर बड़ा अपडेट

भारत का वीमेंस टी20 विश्व कप 2024 में पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया यह मैच शुक्रवार शाम दुबई में खेलेगी. इस मुकाबले से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक अहम जानकारी सामने आयी है. हरमनप्रीत कौर का इस मुकाबले के लिए बैटिंग नंबर बदल दिया गया है. हरमनप्रीत को प्रमोट करके ऊपर लाया गया है. इसका फायदा टीम इंडिया को मिल सकता है.

टीम इंडिया के कोच अमोल मजूमदार ने प्लेइंग इलेवन के साथ हरमनप्रीत पर प्रतिक्रिया दी है. क्रिकइंफो की एक खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘हरमनप्रीत को प्रमोट करके ऊपर लाया जाएगा. वे नंबर 3 पर बैटिंग करेंगी. यह फैसला काफी पहले ही ले लिया गया था.’ हरमनप्रीत सामान्य तौर पर नंबर 4 या नंबर 5 पर बैटिंग करने आती हैं. लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वे नंबर तीन पर बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगी.

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर कई मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं. वे अनुभवी भी हैं. अगर वे नंबर 3 पर बैटिंग करती हैं तो भारत को इसका फायदा मिल सकता है. अगर जल्दी विकेट गिरता है तो वे ज्यादा बैटिंग कर सकेंगी और ज्यादा रन भी बना पाएंगी. टीम इंडिया की यह रणनीति न्यूजीलैंड के खिलाफ कारगर साबित हो सकती है.

टीम इंडिया के लिए शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ओपनिंग कर सकती हैं. ये दोनों ही अनुभवी हैं और अब तक शानदार प्रदर्शन भी किया है. जेमिमा रोड्रिग्ज और दीप्ति शर्मा की जगह भी प्लेइंग इलेवन में लगभग तय है. रेणुका सिंह और राधा यादव को भी मौका मिल सकता है. टीम इंडिया अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर दे सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular