Homeदेश विदेशराहुल गांधी पर हमलावर हुई बीजेपी, कांग्रेस अध्यक्ष ने भी सत्ता पक्ष...

राहुल गांधी पर हमलावर हुई बीजेपी, कांग्रेस अध्यक्ष ने भी सत्ता पक्ष पर लगाया धक्का-मुक्की का आरोप

भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाने के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी, राहुल पर हमलावर हो गई है.इस बीच, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी लोकसभा स्पीकर को एक पत्र लिखकर खुद के साथ धक्का-मुक्की किए जाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि बीजेपी सांसदों ने मकर द्वार पर उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे उनके घुटने में चोट आई है. उन्होंने स्पीकर से इस घटना की जांच कराने की मांग की है.

मल्लिकार्जुन खड़गे की चिट्ठी

वहीं बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, इस घटना को संसदीय इतिहास का काला दिन क़रार दिया है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर गुंडागर्दी और सांसदों को पीटने का आरोप भी लगाया.शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, राहुल गांधी और कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा की हार की खीझ संसद के अंदर उतार रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के सांसदों के लिए एक पाठशाला लगानी चाहिए कि संसद के अंदर कैसा व्यवहार किया जाता है. अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस की पोल खोली है. कांग्रेस की खीझ है कि वे गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. हम इसकी निंदा करते हैं.

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा कि सदन में सांसदों के प्रवेश के लिए लिए मकर द्वार मेन गेट है. वहां पर कांग्रेस के सांसद खड़े होकर प्लेकार्ड दिखा रहे थे. आज पहली बार एनडीए के सांसद बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान के विरोध में वहां गए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस 1951 से ही आंबेडकर का अपमान कर रही है.

किरेन रिजिजू के मुताबिक़,जब एनडीए के सांसद मकर द्वार के पास अपना प्रदर्शन कर रहे थे उस समय राहुल गांधी आए और उन्होंने बीजेपी के सांसदों को धक्का दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular