भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है. प्रताप सारंगी ने पत्रकारों से कहा, “राहुल गांधी ने एक एमपी को धक्का दिया, वो एमपी मेरे ऊपर गिर पड़े और मैं नीचे गिर गया.”सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में बीजेपी सांसद को व्हीलचेयर पर ले जाते हुए देखा जा सकता है और उनके सिर में हल्की पट्टी भी लगी हुई है.इस बीच, राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की के आरोपों पर अपना पक्ष रखा है.
राहुल ने पत्रकारों को बताया, “मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे और धकेल रहे थे.”राहुल ने कहा, “धक्का मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है. ये संसद का प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है और बीजेपी के सदस्य हमें अंदर जाने से रोक रहे थे.”
अमित शाह के इस्तीफ़े की कांग्रेस की मांग के सवाल पर राहुल ने कहा, “ये सेंट्रल इश्यू है. ” ये संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं और आंबेडकर की स्मृतियों का अपमान कर रहे हैं.”राज्यसभा में भाषण के दौरान अमित शाह डॉ बीआर आंबेडकर की विरासत पर बोल रहे थे.अमित शाह ने कहा था कि आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फ़ैशन बन गया है.
उन्होंने कहा, “अब ये एक फ़ैशन हो गया है. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता.”इस भाषण के हिस्से पर सख्त ऐतराज़ जताते हुए कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग की है.