Homeखेल कूदबुमराह और नीतीश का नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर बोर्ड पर...

बुमराह और नीतीश का नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर बोर्ड पर जोड़ा गया

भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर बोर्ड पर दर्ज किया गया है. दोनों खिलाड़ियों को यह सम्मान भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है.

इस मैच में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी ने पहली पारी में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया.

बुमराह का नाम फ़ाइव विकेट हॉल की सूची में शामिल किया गया है, जबकि नीतीश का नाम मेलबर्न में शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में जोड़ा गया है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक खेला गया. इस मैच में भारत को 184 रनों से हार झेलनी पड़ी.

जसप्रीत बुमराह ने मैच में कुल 9 विकेट लिए थे. उन्होंने पहली पारी में चार, जबकि दूसरी पारी में पांच विकेट झटके. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने पहली पारी में 114 रन बनाए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular