ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए हुए समझौते की घोषणा का भारत ने गुरुवार को स्वागत किया है.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, “हमें उम्मीद है कि इससे ग़ज़ा के लोगों को मानवीय सहायता की सुरक्षित और निरंतर आपूर्ति होगी. हमने लगातार सभी बंधकों की रिहाई, युद्ध विराम, बातचीत और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया है.”
अमेरिका और क़तर ने एलान किया है कि इसराइल और हमास ग़ज़ा में युद्ध विराम के लिए सहमत हो गए हैं.ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल और हमास के बीच हुआ समझौता रविवार को लागू होगा.इस समझौते पर फ़िलहाल इसराइली की सिक्युरिटी कैबिनेट की मंज़ूरी मिलना बाक़ी है.