बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती आज अपना 69वां जन्मदिन मना रही है. इस मौके पर तमाम बड़े नेताओं की ओर से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं. वहीं आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने भी मायावती को जन्मदिन की बधाई दी है और उनकी लंबी आयु की कामना की.
नगीना सांसद ने बसपा चीफ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया और लिखा- ‘बहन कुo मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं, प्रकृति से प्रार्थना करता हूं आप सदैव स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों। आपको सादर जय भीम, जय भारत, जय संविधान.’
बहुजन समाज पार्टी आज के दिन को जन कल्याणकारी दिवस के तौर पर मना रही है. जिसके तहत पार्टी दफ्तर में कार्यक्रम आयोजित किया गया है. वहीं बसपा सुप्रीमो जन्मदिन के मौके पर पत्रकारों से भी रूबरू हुईं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम विरोधी दलों पर तीखा हमला किया और कहा कि दूसरे दलों की नीति और नीयत साफ नहीं नहीं है.
मायावती ने कहा कि पिछले कुछ सालों से सपा, बीजेपी और कांग्रेस पार्टी दलित वोटर्स को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं. ये सभी जातिवादी पार्टियां है, इनसे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इन सभी दलों ने आरक्षण को निष्प्रभावी बनाने का काम किया है. उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब की अवहेलना की तो बीजेपी भी पीछे नहीं है. इस पार्टी के भी बड़े नेता बाबा साहेब का अपमान किया है.
बता दें कि नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद अक्सर मायावती पर सीधा हमला करने से बचते आए हैं और उन्हें पूरा सम्मान देते हैं. हालांकि ये बात अलग है कि चाहे मायावती हों या उनके भतीजे आकाश आनंद वो चंद्रशेखर पर तीखा हमला करने से पीछे नहीं हटते हैं. कई बार सार्वजनिक मंचों से आकाश आनंद और मायावती ने उन पर हमला किया है.