Homeदेश विदेशछत्तीसगढ़ पुलिस का दावा- नारायणपुर में मुठभेड़ के दौरान सात माओवादियों की...

छत्तीसगढ़ पुलिस का दावा- नारायणपुर में मुठभेड़ के दौरान सात माओवादियों की मौत

छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर में पुलिस ने एक मुठभेड़ में सात संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. पुलिस ने मारे गए माओवादियों की संख्या बढ़ने से इनकार नहीं किया है.

इस मुठभेड़ के बारे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “नक्सली ऑपरेशन में सात नक्सलियों को मार गिराने में हमारे सुरक्षा बल के जवान सफल हुए हैं.”ये मुठभेड़ ऐसे समय हुई है, जब तीन दिन बाद गृहमंत्री अमित शाह बस्तर पहुंचने वाले हैं.

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी के अनुसार, “नक्सल विरोधी सर्च अभियान में 10 दिसंबर को नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ़ और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी. आज सुबह 3 बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ जारी है. सर्च ऑपरेशन के दौरान अब तक सात वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं.”

पुलिस के अनुसार इस ऑपरेशन में एक हज़ार से अधिक जवान शामिल हैं. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ और सर्च अभियान अब तक जारी है. पुलिस अधिकारियों ने इस मुठभेड़ में सीपीआई माओवादी के सेंट्रल कमेटी के सदस्य के भी मारे जाने की आशंका जताई है. हालांकि मारे जाने वाले संदिग्ध माओवादियों की अंतिम रूप से पहचान नहीं हो पाई है.

छत्तीसगढ़ में माओवादियों के ख़िलाफ़ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस साल अब तक पुलिस ने मुठभेड़ में 215 से अधिक माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने के बाद से अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है.

RELATED ARTICLES

Most Popular