Homeदेश विदेशछत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने बताया- मुठभेड़ में मरने वाले माओवादियों की संख्या हुई...

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने बताया- मुठभेड़ में मरने वाले माओवादियों की संख्या हुई 12

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में मारे जाने वाले संदिग्ध माओवादियों की संख्या बढ़ कर 12 हो गई है. इससे पहले गुरुवार को पुलिस सूत्रों ने 10 संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने की बात कही थी.

पुलिस के अनुसार बीजापुर के पुजारी कांकेर इलाके में संदिग्ध माओवादियों की उपस्थिति की ख़बर के बाद बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा ज़िले के डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड, कोबरा बटालियन और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस की बटालियन ऑपरेशन के लिए निकली थी.

इस ऑपरेशन में 1,800 से अधिक जवानों ने पुजारी लंका के एक बड़े इलाके को चारों से तरफ़ से घेरा था. पुलिस के अनुसार इसी दौरान शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ शुरु हुई जो रुक-रुक कर देर रात तक चलती रही.शनिवार को बस्तर के आईजी पुलिस सुंदरराज पी ने इस मुठभेड़ में अब तक 12 माओवादियों के मारे जाने की बात कही है.

पुलिस के अनुसार मारे जाने वाले माओवादी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी की बटालियन नंबर एक और सेंट्रल रीजनल कमेटी के हैं. हालाँकि इनकी शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है. इस बारे में पुलिस एक प्रेस वार्ता में विस्तृत जानकारी देने वाली है.मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवानों को इस अभियान के लिए बधाई दी है.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रौशनी फैलाने के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं.

मुख्यमंत्री साय ने कहा है, “कल बीजापुर-सुकमा ज़िले की सीमा पर हुई मुठभेड़ में हमारे 1,800 जवान शामिल थे. जवानों नें 12 हार्डकोर माओवादियों को मार गिराया है. हमारे जवान मज़बूती से लड़ रहे हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular