तेलुगू फ़िल्मों के जाने-माने अभिनेता अल्लू अर्जुन के घर पर हुए प्रदर्शन की सीएम रेवंत रेड्डी ने निंदा की है. सीएम रेड्डी ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं फ़िल्म सिलेब्रिटीज़ के घर पर हुए हमले की निंदा करता हूं. “
उन्होंने लिखा, “मैं राज्य के डीजीपी और शहर के पुलिस आयुक्त को कानून-व्यवस्था के मामले में सख्ती के साथ कार्रवाई करने का आदेश देता हूं. इस मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जिन पुलिस अधिकारियों का संध्या थियेटर की घटना से कोई संबंध नहीं है, वो बयान देने से बचें.
इस मामले में तेलंगाना के डीजीपी जितेंद्र ने कहा था, “जहां तक अल्लू अर्जुन का सवाल है, हमारी किसी व्यक्ति से कोई निजी शिकायत नहीं है. लेकिन सभी को राज्य का ज़िम्मेदार नागरिक होना चाहिए. उन्हें समझना चाहिए कि लोगों की सुरक्षा सभी के लिए अहम है और उन्हें इसका पालन भी करना चाहिए.”
अल्लू अर्जुन अपनी फ़िल्म ‘पुष्पा-2: द रूल’ की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ में एक महिला की मौत के बाद से लगातार चर्चा में हैं.