Homeउत्तर प्रदेशदिल्ली के सियासी दंगल में सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री, इन सीटों...

दिल्ली के सियासी दंगल में सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री, इन सीटों पर करेंगे प्रचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव के सियासी दंगल में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली में 14 सभाएं करेंगे. इनमें से वह सीटें होंगी जिन पर मुस्लिम बहुल आबादी है. भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ दिल्ली में फिलहाल योजना के मुताबिक 14 जनसभाएं संबोधित करेंगे जिसके लिए तैयारियां की जा रही हैं.

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि योगी  23 जनवरी को 3 सभाएं करेंगे. 28 जनवरी को 4 सभाएं, 30 जनवरी को 4 सभाएं और 1 फरवरी को 3 सभाएं करेंगे. जानकारी के अनुसार पूर्वी और उत्तर पूर्वी दिल्ली दिल्ली में योगी की जनसभाएं होंगी. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में योगी जायेंगे. यह सभाएं मुस्लिम सीटों पर विशेषकर की जाएंगी. इनमें से कई सारे वो इलाके भी होंगे जहां से दिल्ली दंगों की शुरुआत हुई थी.

उम्मीदवार अजय महाबल, पवन शर्मा, आशीष सूद, रवींद्र सिंह , उमंग बजाज, प्रद्युम्न राजपूत (द्वारका) , करतार सिंह तंवर, गजेन्द्र यादव (महरौली) , बजरंग शुक्ला , संजय गोयल, मोहन सिंह बिष्ट , कैलाश गहलोत,  इत्यादि के लिए सभाएं की जाएंगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना की जाएगी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है.

दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कुल 1,040 उम्मीदवार मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, 1,522 उम्मीदवारों ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था. जांच के दौरान 477 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए.

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी थी, जिस दिन सबसे अधिक 680 नामांकन दाखिल हुए जबकि 16 जनवरी को 500 नामांकन दाखिल हुए थे. नामांकन पत्रों की जांच शनिवार को पूरी हो गई, जबकि 20 जनवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.

दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव में कड़ी टक्कर होने की संभावना है, जिसमें सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली में 25 साल से अधिक समय तक सत्ता से बाहर रहने के बाद वापसी के प्रयास में है. मतगणना आठ फरवरी को होगी.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular