महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिसके बाद ट्रेन में भगदड़ मच गई. इसके बाद डरकर यात्रियों ने ट्रेन से बाहर छलांग लगा दी और इसी दौरान दूसरे ट्रैक से कर्नाटक एक्सप्रेस गुजर रही थी, जिसने यात्रियों को कुचल दिया. इस हादसे में कई लोगों की मौत की खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया.
यूपी सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार पुष्पक ट्रेन हादसे पर सीएम योगी ने गहरा दुःख व्यक्त किया है. सीएम योगी ने कहा कि पुष्पक ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने कहा कि इस हादसे में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए और सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार ने जलगांव रेल हादसे पर कहा, “हमने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. लखनऊ जंक्शन पर इमरजेंसी बूथ है वहां भी लोग जानकारी ले सकते हैं. अफवाह किसने फैलाई और किस तरह की अफवाह थी, यह जांच के बाद ही पता चलेगा.”
जानकारी के अनुसार लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में चेन पुलिंग हुई है, चैन पुलिंग का कारण आग थी या अफवाह थी ये अभी स्पष्ट नहीं है, चेन पुलिंग के साथ ही यात्री नीचे उतरे या कूदे और कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए.
पुष्पक एक्सप्रेस हादसे पर मुंबई सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने बताया, जलगांव में पचोरा के पास पुष्पक एक्सप्रेस जो लखनऊ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर आ रही थी, उसमें अलार्म चेन खींचने की घटना हुई. इस घटना के बाद, कुछ यात्री ट्रेन से उतर गए और उसी समय कर्नाटक एक्सप्रेस वहां से गुजर रही थी और विपरीत दिशा में जा रही थी, हमें पता चला है कि कुछ यात्री उस ट्रेन की चपेट में आ गए हैं.
सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने कहा कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार, 7-8 यात्रियों को चोटें आई हैं. हमने उनकी देखभाल के लिए स्थानीय प्रशासन की मदद ली है. हमने आस-पास के अस्पतालों से भी मदद मांगी है. रेलवे की दुर्घटना राहत चिकित्सा वैन भी भुसावल से रवाना हो गई है और यह जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच जाएगी.