उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा पर सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी.
इमरान मसूद ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई से कहा, “ज़िले के एसपी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.”उन्होंने कहा, “आप हत्याओं को दबा रहे हैं”
इमरान मसूद ने कहा, “सारे वीडियो फुटेज हैं कि पुलिस गोली चला रही है. कहीं हवा से गोली आकर लग गई क्या?”उन्होंने कहा कि आप एमपी पर बात कर रहे हैं जो कि वहां मौजूद भी नहीं थे.
इस बीच मुरादाबाद के डीआईजी मुनिराज जी ने कहा, “अब संभल में हालात सामान्य हो रहे हैं. सभी अपने काम में लगे हुए हैं और दुकान खुल रही है.”हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.
मुरादाबाद के डिविज़नल कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि हिंसा के दौरान जिन लोगों की मौत हुई उनकी पहचान नईम, बिलाल और नौमान के रूप में हुई है..वहीं चौथे की पहचान अभी तक प्रशासन ने नहीं बताई है.