कांग्रेस ने चालू वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान देश की जीडीपी ग्रोथ में गिरावट के अनुमानों से जुड़े आंकड़े सामने आने के बाद मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”मोदी सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में सिर्फ 6.4 फ़ीसदी जीडीपी ग्रोथ का अनुमान है.”
कांग्रेस ने लिखा, ”यह चार साल का सबसे निचला स्तर है और वित्त वर्ष 2024 में दर्ज 8.2 फ़ीसदी के ग्रोथ की तुलना में स्पष्ट गिरावट है. यह आरबीआई के हालिया 6.6 फ़ीसदी के ग्रोथ के उस अनुमान से भी कम है, जो ख़ुद ही पहले के 7.2 फ़ीसदी अनुमान से कम है.”
कांग्रेस ने लिखा है, ”हालात ये हैं कि कुछ ही हफ़्तों में, भारतीय अर्थव्यवस्था निचले स्तर पर आ गई है और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर उस तरह से नहीं बढ़ रहा है, जैसे बढ़ना चाहिए.”
मंगलवार को राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय यानी एनएसओ के जारी आंकड़ों के मुताबिक़ चालू वित्त वर्ष (2024-25) दौरान जीडीपी बढ़ोतरी दर 6.4 फ़ीसदी रहने का अनुमान है.
वित्त वर्ष 2023-24 में जीडीपी की वृद्धि दर 8.2 फ़ीसदी बताई गई थी, हालांकि ये आंकड़ा भी प्रॉविजनल ही है.भारतीय रिज़र्व बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी ग्रोथ 6.6 फ़ीसदी रहने का अनुमान जताया था.