अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूदेव प्रसाद शर्मा ने पंजाब बॉर्डर की ओर कूच करने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि हजारों किसान, भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले, उत्तर प्रदेश से पंजाब बॉर्डर की ओर प्रस्थान करेंगे. इस आंदोलन की तैयारियां जोरों पर हैं. हाल ही में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें निर्णय लिया गया कि जल्द ही किसानों का एक बड़ा समूह उत्तर प्रदेश से पंजाब की ओर रवाना होगा.
पंजाब में चल रहे आंदोलन का मुख्य उद्देश्य एमएसपी कानून को लागू कराना है. यह मांग लंबे समय से उठाई जा रही है, लेकिन अब तक सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया है. किसान नेता जगदीश सिंह डल्लेवाल ने लगभग 50 दिनों से भी अधिक समय से अनशन और विरोध प्रदर्शन जारी रखा है. उनकी मांगों को लेकर अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है. इस अनदेखी के चलते भारतीय किसान यूनियन टिकेट ने यह फैसला किया है कि उत्तर प्रदेश के किसान भी इस आंदोलन में शामिल होकर इसे मजबूती प्रदान करेंगे.
पंजाब में जगदीश सिंह और उनके समर्थकों के नेतृत्व में किसान एमएसपी कानून लागू करने की मांग कर रहे हैं. इस कानून के जरिए किसानों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने का प्रस्ताव है. आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि उनकी मांगें जायज हैं और इन्हें जल्द से जल्द लागू किया जाना चाहिए. हालांकि, इतने लंबे समय से चल रहे विरोध प्रदर्शन के बावजूद सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है.
‘मांगे पूरी न होने पर पंजाब रवाना होंगे’
हालांकि, इतने बड़े स्तर पर आंदोलन करना आसान नहीं होगा. सरकार और प्रशासन की ओर से इसे रोकने के प्रयास किए जा सकते हैं. इसके बावजूद, किसान नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपने कदम पीछे नहीं हटाएंगे. भूदेव प्रसाद शर्मा ने कहा कि “हमारा उद्देश्य किसी से टकराव करना नहीं है, बल्कि अपनी जायज़ मांगों को सरकार तक पहुंचाना है. यदि सरकार ने हमारी बात नहीं सुनी, तो हमें मजबूरन बड़े कदम उठाने पड़ेंगे. अगले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश से किसान जत्थे के रूप में पंजाब रवाना होंगे. उनके साथ ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और अन्य साधनों से बड़ी संख्या में किसान जुड़ेंगे.