Homeखेल कूदयूगांडा की ओलंपिक एथलीट रेबेका चेप्टेगी की मौत, वजह कर देगी हैरान

यूगांडा की ओलंपिक एथलीट रेबेका चेप्टेगी की मौत, वजह कर देगी हैरान

युगांडा के अधिकारियों ने कहा है कि एक पेट्रोल हमले में ओलंपिक एथलीट रेबेटा चेप्टेगी की मौत हो गई है.

अधिकारियों के अनुसार, उनके ब्वॉयफ़्रेंड ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी.33 साल की मैराथन रनर ने हाल ही में समाप्त हुए पेरिस ओलंपिक खेलों में हिस्सा लिया था.डॉक्टरों ने बताया था कि रविवार को हुए हमले में वो बुरी तरह जल गई थीं.

उत्तर पश्चिमी कीनिया के अधिकारियों ने बताया कि रेबेका पर तब हमला हुआ जब वो चर्च से लौट रही थीं.रेबेका उत्तर पश्चिमी कीनिया में रह रही थीं और यहीं उन्होंने ट्रेनिंग भी ली थी.

स्थानीय प्रशासन द्वारा दर्ज किए गए मामले में आरोप लगाया गया है कि एथलीट और उनके पार्टनर के बीच ज़मीन का एक विवाद चल रहा था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

युगांडा के एथलीट फ़ेडरेशन ने एक्स पर लिखा, “बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हमारे एक एथलीट रेबेका चेप्टेगी की आज सुबह मौत हो गई. वो घरेलू हिंसा की शिकार हुईं. हम इस तरह के कृत्यों की निंदा करते हैं और इंसाफ़ की मांग करते हैं.”

हालांकि रेबेका के परिजनों ने मौत के बारे में कोई बयान नहीं दिया है लेकिन जिस अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था, वहां उनका इलाज़ करने वाले डॉ. ओवेन मेनाश ने कहा कि सभी अंगों के काम बंद करने के कारण उनकी मौत हो गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular