दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की है. इमसें 9 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.
बीजेपी ने इस लिस्ट में बवाना से रवीन्द्र कुमार (इंद्रराज), ग्रेटर कैलाश से शिखा राय समेत वजीरपुर, दिल्ली कैंट, संगम विहार, त्रिलोकपुरी, शाहदरा, बाबरपुर, गोकलपुर से अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

अब तक बीजेपी की ओर से 68 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया है.वहीं आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव के लिए सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान पांच फ़रवरी को होगा. नतीजे आठ फ़रवरी को आएंगे.