बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी प्रेस कॉन्फ़्रेंस में रोती दिखीं.
आतिशी ने कहा, “मेरे पिताजी शिक्षक रहे हैं. आज वो 80 साल के हो गए हैं. वो इतने बीमार रहते हैं कि बिना सहारे के चल भी नहीं पाते हैं (रोते हुए..) आप चुनाव के लिए इतनी घटिया हरकत करेंगे कि ऐसे बुज़ुर्ग व्यक्ति को गालियां देने पर उतर आएंगे.”
उन्होंने कहा, “इस देश की राजनीति इतनी घटिया स्तर तक गिर सकती है ये मैं कभी सोच नहीं सकती थी.”कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कथित तौर पर आतिशी के पिता पर विवादित बयान दिया था. आम आदमी पार्टी ने इस बयान की कड़ी निंदा की है.