Homeदेश विदेशदेवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे, कब लेंगे शपथ?

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे, कब लेंगे शपथ?

 देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर 2024 को महाराष्ट्र के 31वें मुख्यमंत्री के रूप में मुबंई के आजाद मैदान में शपथ लेंगे. उनके शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उपस्थित रहेंगे.

बीबीसी मराठी को मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम तक महायुति गठबंधन के नेता फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

इससे पहले बुधवार को ही देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी ने विधायक दल का नेता चुना.उनके नाम का प्रस्ताव चंद्रकांत दादा पाटिल ने दिया था. उनके इस प्रस्ताव को सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार, पंकजा मुंडे और कई अन्य नेताओं ने समर्थन दिया.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली थी. कुल 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान और 23 नवंबर को मतगणना हुई थी.

RELATED ARTICLES

Most Popular