अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा की उपप्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफ़े पर चुटकी ली है. जस्टिन ट्रूडो की सरकार में क्रिस्टिया फ्रीलैंड उपप्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के पद पर थीं,वो सोमवार को अपने पद से हट चुकी हैं.
ट्रंप ने अपने ट्रूथ पेज पर लिखा है, “उन्होंने (क्रिस्टिया) इस्तीफ़ा दिया है या उन्हें ट्रूडो ने पद से हटाया है, लेकिन महान देश कनाडा अपने वित्त मंत्री के इस्तीफ़े से स्तब्ध है. उनका व्यवहार पूरी तरह ज़हरीला था, जो कनाडा के दु:खी लोगों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं था. उन्हें कभी याद नहीं किया जाएगा.”
डोनाल्ड ट्रंप पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अगर दोनों देशों के बीच की सीमा को सुरक्षित नहीं किया गया तो राष्ट्रपति बनने के बाद वो कनाडा से आयात होने वाले सामानों पर 25% टैक्स लगाएंगे.