अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट के ज़रिए एक बार फिर से ब्रिक्स गुट पर निशाना साधा है. यह पहली बार नहीं है, जब ट्रंप ने ब्रिक्स को आड़े हाथों लिया है.
ब्रिक्स को पश्चिम विरोधी गुट के रूप में देखा जाता है, जिसमें चीन, रूस, भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ़्रीका थे. लेकिन इस गुट का अब विस्तार हुआ है और इसमें यूएई, ईरान और इंडोनेशिया जैसे देश भी शामिल हो गए हैं.
ट्रंप ने गुरुवार को लिखा, “ब्रिक्स देश डॉलर से दूरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं और अब तक हम यह देखते रहे हैं. लेकिन अब वो समय ख़त्म हो चुका है.
उन्होंने लिखा, “ब्रिक्स देश इस बात को सुनिश्चित करें कि न तो वे कोई नई मुद्रा बनाएंगे और ना ही अमेरिकी डॉलर के बजाए किसी और मुद्रा का समर्थन करेंगे. अगर इस बात को सुनिश्चित नहीं करते हैं तो उन्हें 100 फ़ीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. इसके अलावा उन्हें बेहतरीन अमेरिकी अर्थव्यवस्था बाहर होना पड़ेगा.”
ट्रंप ने लिखा, “ब्रिक्स के देश किसी अन्य देश की ओर रुख़ कर सकते हैं. इसकी कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स अंतरराष्ट्रीय व्यापार या कहीं और अमेरिकी डॉलर की जगह किसी और मुद्रा को लाए. जो भी देश ऐसी कोशिश करेगा, वो टैरिफ़ को न्योता देगा और अमेरिका से बाहर हो जाएगा.”