Homeदेश विदेशरोज़गार मेला: पीएम मोदी ने युवाओं को दिए 71 हज़ार नियुक्ति पत्र

रोज़गार मेला: पीएम मोदी ने युवाओं को दिए 71 हज़ार नियुक्ति पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ‘रोज़गार मेला’ के तहत 71 हज़ार से ज़्यादा लोगों को नियुक्ति पत्र दिए.

सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित लोगों को नियुक्ति पत्र देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुवैत दौरे के समय उनकी भारत के युवाओं और प्रोफेशनल्स से लंबी मुलाकात हुई और वापस आने पर पहला कार्यक्रम देश के नौजवानों के साथ होना सुखद संयोग है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “देश के हज़ारों युवाओं के लिए आज जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है. आपका वर्षों का सपना पूरा हुआ है, वर्षों की मेहनत सफल हुई है.”

उन्होंने कहा, “बीते 10 साल से सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरी देने का अभियान चलाया जा रहा है.” रोज़गार मेले का आयोजन देश के 45 स्थानों पर किया गया. ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए की गई हैं.

देश भर से चुने गए नए कर्मचारी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में काम करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular