Homeदेश विदेशकश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़

कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़

कश्मीर के कुलगाम में गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों ने चरमपंथियों की मौजूदगी के मद्देनज़र ऑपरेशन कादर शुरू कर दिया है. कश्मीर जोन पुलिस और भारतीय सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर सुरक्षा बलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी दी है.

कश्मीर जोन पुलिस की जानकारी के अनुसार, कुलगाम ज़िले के कादर इलाक़े में मुठभेड़ चल रही है. भारतीय सेना ने एक्स पोस्ट में ऑपरेशन कादर के बारे में जानकारी दी है.

पोस्ट के अनुसार, “19 दिसंबर को कुलगाम में ‘आतंकवादियों’ की मौजूदगी के बारे में ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और कश्मीर पुलिस ने एक साझा ऑपरेशन शुरू किया है.”

भारतीय सेना ने बताया है कि कुलगाम में सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर, ‘आतंकवादियों’ ने अंधाधुंध और भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की.

RELATED ARTICLES

Most Popular