तबला वादक ज़ाकिर हुसैन का फेफड़ों से संबंधित बीमारी इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस के कारण अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में निधन हो गया. वह 73 साल के थे. उनके निधन की खबर की पुष्टि उनके परिवार ने सोमवार को की. जाकिर हुसैन दुनिया के महानतम तबला वादकों में से एक के थे और उनकी मृत्यु से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी शोक में डूब है. अमिताभ बच्चन, करीना कपूर खान, सोनाली बेंद्रे, रणवीर सिंह सहित तमाम सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया पर महान तबला विशेषज्ञ को श्रद्धांजलि दी है.
अमिताभ बच्चन ने जाकिर हुसैन को दी श्रद्धांजलि
अमिताभ बच्चन ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “टी 5224 – .. एक बहुत दुखद दिन …” इसके बाद उन्होंने अपने ब्लॉग पर जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी, और लिखा, “एक प्रतिभा .. एक बेजोड़ उस्ताद .. एक अपूरणीय क्षति .. जाकिर हुसैन .. हमें छोड़कर चले गए ..”
इस बीच, करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जाकिर हुसैन के साथ अपनी और रणधीर कपूर की एक तस्वीर साझा की थे. मशहूर तबला वादक के निधन पर शोक जताते हुए उन्होंने लिखा, “मैस्ट्रो फॉरएवर.”