भारत के चुनाव पर मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग की टिप्पणी को मेटा इंडिया ने ‘अनजाने में हुई गलती’ बताते हुए माफ़ी मांगी है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मेटा इंडिया ने बुधवार को मेटा के सीईओ मार्क ज़करबर्ग की उस टिप्पणी के लिए माफी मांगी है, जिसमें एक पॉडकास्ट में वह कह रहे हैं कि ‘भारत में मौजूदा सरकार ने 2024 के चुनावों में सत्ता खो दी है’.
मेटा इंडिया के सीईओ शिवनाथ ठुकराल ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा एक्स पर किए गए एक पोस्ट का रिप्लाई करते हुए कहा, “मार्क का यह अवलोकन कि 2024 के चुनावों में सत्ता में मौजूद कई पार्टियां फिर से नहीं चुनी गईं, कई देशों के लिए सही है, लेकिन भारत के लिए नहीं.”
“हम इस अनजाने में हुई गलती के लिए माफ़ी चाहते हैं. मेटा के लिए भारत अभी भी एक अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण देश बना हुआ है.”
इससे पहले सोमवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, “दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में, भारत ने 640 मिलियन से ज़्यादा मतदाताओं के साथ 2024 का चुनाव कराया. भारत के लोगों ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए में अपना भरोसा दोहराया.”
उन्होंने कहा, “मार्क ज़करबर्ग का यह दावा कि 2024 के चुनावों में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें, कोविड के बाद हार गईं, तथ्यात्मक रूप से गलत है.”“मेटा और ज़करबर्ग की ओर से गलत सूचना देखना निराशाजनक है.”