Homeदेश विदेशजयपुर में 30 से ज़्यादा गाड़ियों में आग लगने से चार की...

जयपुर में 30 से ज़्यादा गाड़ियों में आग लगने से चार की मौत और कई ज़ख़्मी

राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाइवे पर भांकरोटा थाना इलाक़े में शुक्रवार सुबह क़रीब छह बजे गैस से भरे एक टैंकर में ब्लास्ट होने से आग लग गई.इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है. आग से झुलसे क़रीब 35 लोगों को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती किया गया है.

हालांकि सवाई मानसिंह अस्पताल के एक डॉक्टर ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बीबीसी से कहा, “घटना में झुलसे 41 लोगों को अस्पताल लाया गया है. इनमें पांच शव हैं. बाकी भी गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.”

शुरुआती जानकारी के मुताबिक़ ट्रक की टक्कर के बाद टैंकर में ब्लास्ट हुआ और तीस से ज़्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. गाड़ियों के साथ एक बस भी पूरी तरह जल गई है.

घटना स्थल पर अब भी राहत बचाव कार्य जारी है. लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन दर्जन एंबुलेंस और फ़ायरब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही हैं. जयपुर-अजमेर हाइवे को बंद कर दिया गया है.

घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे.घटना पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुखद समाचार सुनकर मन बहुत व्यथित है.”

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सवाई मानसिंह अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल ज़रूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.घटना पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी प्रतिक्रिया देते हुए इस पर दुख जताया है.

वहीं राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने घटना पर कहा, “क्रिटिकल बर्न वॉर्ड के अलावा हमने 40 बेड का कमरा तैयार किया है. कम झुलसे लोगों ने आसपास इलाज करा लिया है, यहां पर गंभीर झुलसे हुए लोग आए हैं. अस्पताल में भर्ती लोगों में से पचास फ़ीसदी लोग ज़्यादा गंभीर स्थिति में हैं.”

RELATED ARTICLES

Most Popular