Homeदेश विदेशपश्चिमी अफ़्रीकी देश आइवरी कोस्ट से होगी फ़्रांस के सैनिकों की वापसी,...

पश्चिमी अफ़्रीकी देश आइवरी कोस्ट से होगी फ़्रांस के सैनिकों की वापसी, राष्ट्रपति ने किया एलान

आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति अलास्साने ओउटारा ने एलान किया कि फ़्रांस के सैनिक जल्द ही देश छोड़ देंगे.राष्ट्रपति ने कहा कि यह कदम देश के सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण को दिखाता है.दरअसल फ़्रांस के सैनिक दशकों से यहां मौजूद हैं.

पश्चिमी अफ़्रीकी देश आइवरी कोस्ट पर फ़्रांस के औपनिवेशिक शासन का अंत 1960 में हुआ था. लेकिन अभी भी वहां फ़्रांसीसी सैनिक मौजूद थे.

सेनेगल ने भी पिछले महीने घोषणा की थी कि फ़्रांस अपने सैन्य बेस उनके क्षेत्र में बंद करेगा. ये काम 2025 के अंत तक पूरा हो जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular