Homeदेश विदेशजम्मू कश्मीर में ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, रेल और यातायात सेवा...

जम्मू कश्मीर में ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन, रेल और यातायात सेवा प्रभावित

जम्मू कश्मीर में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई. गुरुवार को कश्मीर घाटी के कई इलाकों में ताजा बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. दक्षिण कश्मीर और उत्तरी कश्मीर के इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है.

बडगाम और बनिहाल के बीच ट्रेन सेवाएं दिन भर के लिए स्थगित कर दी गईं. ज्यादातर इलाकों में सड़कों पर फिसलन के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई. रेलवे की प्रेस रिलीज में कहा गया है, “बडगाम बनिहाल के बीच ट्रेन संख्या 74628 और बनिहाल-बडगाम के बीच लिंक ट्रेन 74617 आज बनिहाल से अवंतीपोरा तक भारी बर्फबारी के कारण रद्द रहेगी.”

अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों में दोपहर के आसपास बर्फबारी शुरू हुई. पहलगाम, कोकरनाग और पीर की गली सहित कुलगाम और शोपियां के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी की भी खबर है. दक्षिण कश्मीर के मैदानी इलाकों में 2-6 इंच तक बर्फ जमने की खबर है. ऊपरी इलाकों में अब तक 9 इंच से अधिक बर्फबारी हो चुकी है. गुलमर्ग समेत उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में 6 इंच से अधिक बर्फबारी हुई. सड़क संपर्क बुरी तरह प्रभावित हुआ है. फिसलन के कारण वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं. कोकरनाग पुलिस ने जाम में फंसे वाहनों को निकाला.

जिला प्रशासन ने वाहन चालकों के लिए एडवायजारी जारी की. बर्फबारी के दौरान तेज रफ्तार में वाहन नहीं चलाने और पहाड़ी सड़कों पर यात्रा से बचने को कहा गया है. मौजूदा मौसम प्रणाली आज शाम तक पूरे क्षेत्र में बनी रहने की उम्मीद है. दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्सों में रात से मौसम साफ होने लगेगा.

मौसम विभाग ने ऊपरी इलाकों में मध्यम बर्फबारी का अनुमान जताया है. मध्य और उत्तरी कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की बर्फबारी होने की उम्मीद है. ताजा अपडेट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ का असर है. डोडा और किश्तवाड़ जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी का पूर्वानुमान है. सोनमर्ग, गुलमर्ग, अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी भी संभव है.  पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कारगिल-द्रास अक्ष पर भी बर्फबारी संभव है.

RELATED ARTICLES

Most Popular