Homeमनोरंजनगेम चेंजर' ओपनिंग डे पर बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म

गेम चेंजर’ ओपनिंग डे पर बनी साल की सबसे बड़ी फिल्म

साउथ एक्टर राम चरण की बिग बजट फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मकर संक्रांति और पोंगल के त्योहारी सीजन में रिलीज हुई फिल्म की कमाई को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म की ओपनिंग बेहतरीन हो सकती है.

फिल्म की कमाई से जुड़े पहले दिन के जो शुरुआती आंकड़े सामने आए हैं उन्हें देखकर लग रहा है कि जो कयास लगाए जा रहे थे वो सच साबित होते नजर आ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है.

ओरिजिनली तेलुगु में बनी और हिंदी सहित कई दूसरी भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई गेम चेंजर ने पहले दिन 4:40 बजे तक 19.84 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. सैक्निल्क पर उपलब्ध ये आंकड़े अभी शुरुआती हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.

गेम चेंजर न सिर्फ इस साल रिलीज हुई सबसे बड़ी इंडियन फिल्म है बल्कि इस साल अब तक रिलीज हुई फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म भी बन गई है. फिल्म के साथ सोनू सूद की फतेह भी रिलीज हुई है, लेकिन उसकी पहले दिन की कमाई अभी 1 करोड़ के आसपास ही घूम रही है.

गेम चेंजर का बजट

गेम चेंजर को करीब 450 करोड़ रुपये के मेगा बजट में बनाया गया है. फिल्म को रोबोट, आई और नायक जैसी फिल्में बनाने वाले विजनरी डायरेक्टर शंकर ने बनाया है. शंकर की अपनी खुद की एक बड़ी फैन फॉलोविंग है. वो अपना विजन दिखाने के लिए हाई बजट फिल्में ही बनाते आए हैं और उनमें से ज्यादातर फिल्में सफल भी रही हैं. अब उनके फैंस को इस फिल्म से भी वैसी ही उम्मीदें हैं.

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक गेम चेंजर की भारत में प्री-सेल्स करीब 30 करोड़ रुपये है और अगर फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलता है तो उम्मीद है कि पहले दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार हो सकता है.

गेम चेंजर में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी, दिल राजू, जयाराम, नस्सार, एसजे सूर्या, अंजलि जैसे तमाम एक्टर्स अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाते नजर आए हैं. फिल्म की कहानी वैसी ही है जैसी इसके पहले शिवाजी द बॉस जैसी तमाम फिल्मों में दिखाई जा चुकी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular