जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस मार्केट में एक तेज़ रफ़्तार कार के घुसने की घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 68 लोग घायल हुए हैं.
मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. शहर के अधिकारियों के अनुसार घायलों में से 15 की हालत गंभीर है.घटना के समय बाज़ार में मौजूद एक महिला ने बताया कि कार बेहद तेज़ रफ़्तार से उनकी तरफ़ बढ़ रही थी और उस समय वह अपने बॉयफ़्रैंड के साथ थीं.
32 वर्षीय नादिन ने जर्मनी के एक स्थानीय अख़बार को बताया कि तेज़ रफ़्तार कार ने उनके बॉयफ़्रेंड को टक्कर मार दी जिससे वह कुछ दूरी तक उछल गए.
नादिन के बॉयफ्रेंड को पैर और सिर पर चोट आई है.
जर्मनी की स्थानीय मीडिया में छपी तस्वीरों और वीडियो में भी तेज़ रफ़्तार कार को बाज़ार में दाख़िल होते और लोगों को टक्कर मारते दिखाया गया है.
जर्मनी की सरकारी मीडिया के एक पत्रकार, लार्स फ्रोहमुलर हमले के तुरंत बाद घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने बीबीसी को घटना के बारे में बताया.
हादसे के बाद की स्थिति के बारे में उन्होंने बताया, “हर जगह एंबुलेंस थीं, पुलिसकर्मी थे, वहां बहुत सारे अग्निशमन कर्मचारी थे. यह वास्तव में एक अराजक स्थिति थी. डॉक्टर्स लोगों की सहायता कर रहे थे.”
घटना के लिए ज़िम्मेदार संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया गया है. व्यक्ति की पहचान 50 साल के सऊदी अरब के नागरिक के तौर पर की गई है.
अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति साल 2006 में ही जर्मनी आए थे और डॉक्टर के तौर पर काम कर रहे थे.
हालांकि इस घटना के पीछे व्यक्ति के मक़सद के बारे में पता नहीं चल पाया है.इससे पहले साल 2016 में भी जर्मनी के क्रिसमस बाज़ार में एक ट्रक के घुसने की घटना में 12 लोग मारे गए थे.