Homeदेश विदेशगुजरात सरकार का फैसला, राज्य में एक नये जिले की घोषणा की

गुजरात सरकार का फैसला, राज्य में एक नये जिले की घोषणा की

नए साल के पहले दिन गुजरात की भूपेंद्र पटेल की सरकार ने वाव-थराद को नया जिला घोषित किया. इसका मुख्यालय थराद होगा. बनासकांठा जिले का विभाजन कर दिया है. अब राज्य में कुल 34 जिले हो गए हैं. बनासकांठा जिले के मौजूदा 14 तालुकों में से 8 तालुका और 4 नगर पालिकाओं को नवगठित वाव-थराद जिले में शामिल किया जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular