Homeदेश विदेशकोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर शुरू होगी सुनवाई

कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर शुरू होगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ रेप के बाद हत्या के मामले की सुनवाई को जारी रखेगा.

मामले की सुनवाई सुबह साढ़े 10 बजे से शुरू होगी. सीबीआई भी कोर्ट में मामले से जुड़ी अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

सुप्रीम कोर्ट के 20 अगस्त के आदेश के मुताबिक़ सीबीआई मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के सामने एक सीलबंद लिफ़ाफ़े में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.

कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को सीबीआई से अपनी जांच की स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा था.

सीबीआई को आरजी कर अस्पताल में तोड़-फोड़ की घटना की जांच भी करनी थी. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मामले को ठीक से ना संभाल पाने के चलते पश्चिम बंगाल सरकार की आलोचना की थी.

देश भर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल पेशेवरों, ख़ासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बड़े मुद्दे पर विचार करने के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फ़ोर्स का गठन किया है.

टास्क फ़ोर्स को तीन सप्ताह के भीतर अंतरिम रिपोर्ट और दो महीने के भीतर अंतिम रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular