Homeखेल कूदहॉकी खिलाड़ी श्रीजेश के साथ रिटायर हुई उनकी 16 नंबर वाली जर्सी

हॉकी खिलाड़ी श्रीजेश के साथ रिटायर हुई उनकी 16 नंबर वाली जर्सी

हॉकी इंडिया ने भारतीय टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश की 16 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का फ़ैसला किया है. पीआर श्रीजेश ने ओलंपिक के दौरान ही यह घोषणा कर दी थी कि यह उनका आख़िरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है.

उन्होंने भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने में अहम भूमिका भी निभाई थी. हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के सम्मान समारोह के दौरान कहा, “ये जो 16 नंबर की जर्सी है ये भी आज के बाद नज़र नहीं आएगी. इसकी भी आपके साथ ही विदाई हो रही है.”

उन्होंने कहा,“ये (16 नंबर की जर्सी) आपके साथ ही रहेगी और आपके नाम पर ही रहेगी. ये हम सभी ने मिलकर फ़ैसला किया है कि इस नंबर की जर्सी को आपके नाम पर समर्पित किया जाए और आज के बाद सीनियर टीम में कोई खिलाड़ी इस जर्सी को नहीं पहनेगा.”

श्रीजेश भारत की तमाम सफलताओं में भागीदार रहे हैं.उनके खेलने के समय में भारत ने दो एशियाई गेम्स के दो स्वर्ण पदक और ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते हैं. इन सारी सफलताओं में उनका योगदान अहम रहा था.

RELATED ARTICLES

Most Popular