यूक्रेन ने सोमवार को रूस में कई ड्रोन हमले किए. इससे क्षेत्र के दो प्रमुख शहरों में कई घरों को नुक़सान पहुँचा, जबकि एक महिला घायल हो गई.
रूसी मीडिया ने जानकारी दी है कि यूक्रेनी ड्रोन रूस के एंगेल्स शहर में एक एयरबेस को निशाना बना रहे थे. इन्हें रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने रोकने की कोशिश की.
इसी दौरान एक ड्रोन सारातोव में ऊँची इमारत से टकराया, जबकि दूसरा एंगेल्स की एक इमारत की छत से टकराया. इमारतों के मलबे से कई गाड़ियों को नुक़सान पहुँचा है.
बीबीसी रूसी सेवा के अनुसार, टेलिग्राम चैनल माश पर एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें एक ड्रोन को 37 मंज़िला रिहायशी इमारत से टकराकर उसमें विस्फोट होते देखा जा सकता है.
कई चैनलों की तरफ से जारी तस्वीरों से पता चलता है कि इस इमारत की तीन मंज़िलों की खिड़कियाँ हमले के कारण क्षतिग्रस्त हो गईं. किसी की मौत को लेकर फ़िलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
टेलिग्राम चैनल माश पर क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों और एक घर की छत के वीडियो भी जारी किए गए हैं. ड्रोन दो ही थे या इससे ज़्यादा इसका पता नहीं चल सका है. हालांकि सारातोव क्षेत्र के गवर्नर रोमन बुसारगिन ने इस घटना की पुष्टि की है.
रोमन बुसारगिन ने अपने टेलिग्राम चैनल पर लिखा, “आज सुबह एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन्स को नष्ट कर दिया. ऐसे मामले सामने आए हैं कि उनका मलबा सारातोव और एंगेल्स की रिहायशी इमारतों से टकराया. सभी इमरजेंसी सर्विस काम कर रही हैं.”
बुसारगिन ने कहा, “एक महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य लोगों को घटनास्थल पर सहायता पहुँचाई जा रही है.”
रूस का रक्षा मंत्रालय क्या बोला?
रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में बीती रात और आज सुबह 20 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए गए.
मंत्रालय का ये भी कहना है कि सारातोव क्षेत्र में नौ ड्रोन, कुर्स्क क्षेत्र में तीन, ब्रांस्क, बेलगोरोड और तुला क्षेत्रों में दो-दो और ओर्योल और रियाज़ान क्षेत्रों में एक-एक ड्रोन को मार गिराया गया.
रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक एंगेल्स पर हमले में सात और ड्रोन भी शामिल थे. इन्हें मार गिराए जाने के बाद मलबा कहां गिरा, और क्या नुक़सान पहुँचा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है. बाद में रूस ने भी यूक्रेन पर मिसाइल हमले किए. कीएव, लुत्स्क और पोल्तावा क्षेत्र में धमाकों की आवाज़ सुनी गई.