दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति युन सुक-योल के ख़िलाफ़ महाभियोग के प्रस्ताव पर सांसद शनिवार को फिर संसद में वोट करेंगे. इस बीच संसद के बाहर हज़ारों लोग जुट गए हैं.
विपक्षी दलों का कहना है, “हम हर शनिवार को महाभियोग प्रस्ताव तब तक लाएंगे जब तक की युन सुक-योल को राष्ट्रपति पद से हटा नहीं दिया जाता.”
विपक्षी दलों को महाभियोग प्रस्ताव के समर्थन में सत्ताधारी दल के आठ सांसदों के वोट की ज़रूरत है.
युन सुक-योल ने हाल ही में देश में मार्शल लॉ लगाने की घोषणा करते हुए इसके पीछे का कारण उत्तर कोरिया से मिल रही धमकी और देश विरोधी ताक़तों को बताया था.
इसके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हुआ तो युन सुक-योल ने मार्शल लॉ लगाने के फ़ैसले को वापस ले लिया, लेकिन इस्तीफ़ा नहीं दिया.