Homeदेश विदेशअमेरिकी राष्ट्रपति पद के निर्दलीय उम्मीदवार रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर ने ट्रंप...

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के निर्दलीय उम्मीदवार रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर ने ट्रंप को दिया अपना समर्थन

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के निर्दलीय उम्मीदवार रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर ने अब डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने का एलान किया है.

इसी के साथ रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर ने अपनी उम्मीदवारी भी वापस ले ली है. उन्होंने एरिज़ोना में आयोजित की गई एक रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक मंच भी साझा किया.

रॉबर्ट एफ़ कैनेडी जूनियर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ़ कैनेडी के वंशज हैं. 70 वर्षीय कैनेडी पहले डेमोक्रेटिक पार्टी के ही सदस्य थे लेकिन सिद्धांतों के टकराव के चलते उन्होंने पार्टी को छोड़ने का फ़ैसला किया.

एरिज़ोना में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करते हुए उन्होंने कहा, “वे 10 राज्यों के मतपत्रों से अपना नाम भी हटवाने की कोशिश करेंगे.”

वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपनी रैली के मंच पर उनका स्वागत करते हुए कैनेडी को एक अभूतपूर्व और शानदार नेता बताया.

वहीं शुक्रवार को शिकागो में डेमोक्रेटिक पार्टी के कन्वेंशन प्रोग्राम में कमला हैरिस ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को स्वीकर किया. साथ ही उन्होंने अमेरिकियों से ट्रंप का साथ ना देने की अपील भी की.

RELATED ARTICLES

Most Popular