कानपुर टेस्ट जीतने के लिए भारत को चाहिए 95 रन. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ दूसरा टेस्ट जीतने के लिए भारत को 95 रनों का लक्ष्य मिला है.कानपुर में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के पाँचवें दिन बांग्लादेश की टीम 146 रन बनाकर आउट हो गई.पहली पारी के आधार पर भारत ने 52 रनों की बढ़त हासिल की थी.
इस तरह भारत को जीत के लिए 95 रनों की आवश्यकता है.बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया. एक के बाद एक विकेट लगातार गिरते रहे.सलामी बल्लेबाज़ शदमान इस्लाम ने 50 रनों की पारी खेली, जबकि आख़िर में मुशफ़िकुर रहीम ने 37 रन बनाए.
भारत की ओर से बुमराह, अश्विन और रवींद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए. आकाशदीप को एक विकेट मिला.बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे. जबकि भारत ने नौ विकेट पर 285 रन बनाकर पारी समाप्त घोषित कर दी थी.भारत ने पहले टेस्ट में बांग्लादेश को हराया था.