भारत और बांग्लादेश के बीच शनिवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल रद्द हो गया है. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी है. कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में ये मैच खेला जाना था. लेकिन बारिश के कारण खेल शुरू ही नहीं हो सका.
मैच के पहले दिन भी 35 ओवर का ही खेल हो पाया था. मौसम खराब होने की वजह से उसके बाद मैच को रोक दिया गया था. पहले दिन 35 ओवर खत्म होने तक बांग्लादेश ने तीन विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए थे.
पहले दिन का मैच रद्द घोषित होने तक क्रीज़ पर बांग्लादेशी बल्लेबाज़ मोमिनुल हक और मुशफ़िकुर रहीम मौजूद थे.भारत की ओर से गेंदबाज़ आर अश्विन ने कल के खेल तक एक विकेट हासिल किया था. वहीं आकाश दीप दो विकेट लेने में सफल हुए थे.