नेपाल में भारतीय नंबर प्लेट वाली एक बस मर्स्यागंदी नदी में गिर गई. बस पोखरा से काठमांडू के लिए जा रही थी. पुलिस के मुताबिक़ बस में 40 लोगों के सवार होने का अनुमान है. कहा जा रहा है कि बस उत्तर प्रदेश की है.
प्रशासन मौक़े पर पहुंच गया है. राहत और बचाव कार्य को शुरू कर दिया गया है. कई लोगों के हताहत होने की आशंका है. हादसे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
तनाहू के चीफ़ डिस्ट्रिक्ट ऑफ़िसर ने जनार्दन गौतम ने बताया कि बस के 15 यात्रियों को होश आ गया है. वहीं 14 यात्री अभी भी बेहोशी की हालत में हैं. जबकि दर्ज़नों यात्री लापता हैं.
जनार्दन गौतम दुर्घटना स्थल पर ही मौजूद हैं. हालांकि अभी तक अधिकारियों ने यह नहीं बताया है कि इस हादसे में कितने लोगों की जान गई है.
जब तक मेडिकल टीम कोई पुष्टि नहीं कर देती तब तक अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या के बारे में कुछ भी बताने से मना किया है. नेपाल से पिछले महीने भी बस हादसे की दो ख़बरें सामने आई थीं.
पिछले महीने चितवन के सिमलताल में दो यात्री बसें भूस्खलन के चलते त्रिशूली नदी में गिर गईं थीं,जिससे दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी.