कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के पीएम पद से इस्तीफ़े के बाद भारतीय मूल के सांसद चंद्रा आर्या ने प्रधानमंत्री बनने के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस बीच उनके पिता ने प्रतिक्रिया दी.
चंद्रा आर्या के पिता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, “हमने कभी उम्मीद नहीं थी कि वो प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल होंगे.””मेरे ससुर ने कहा था कि वह एक बड़ा राजनेता बनेंगे और ये सच हो रहा है.”
कौन हैं चंद्रा आर्या?
चंद्रा आर्य मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं और वो कनाडा के नेपियन से सांसद हैं.चंद्रा आर्या कनाडा में हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री ली है.वे हाई-टेक्नोलॉजी सेक्टर में एक्ज़ीक्यूटिव के तौर पर काम कर चुके हैं.
हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेता पद और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.हालांकि लिबरल पार्टी के नए नेता चुने जाने तक ट्रूडो प्रधानमंत्री बने रहेंगे.