बांग्लादेश के ख़िलाफ़ कानपुर टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.भारत ने अपनी पहली पारी में सिर्फ़ तीन ओवर में 50 रन पूरे कर लिए.ये टेस्ट मैच में किसी भी टीम की ओर से सबसे तेज़ अर्धशतक है.
कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर ये कारनामा कर दिखाया है.बारिश से प्रभावित कानपुर टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 233 रन बनाए.अपनी पहली पारी खेलने उतरी भारतीय टीम ने सिर्फ़ तीन ओवर्स में ही 50 रन पूरे कर लिए.
हालाँकि अगले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 23 रन बनाकर आउट हो गए.उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ़ 11 गेंदों का सामना किया और तीन छक्के और एक चौका लगाया.इससे पहले टेस्ट मैच में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था.इंग्लैंड ने इसी साल वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नॉटिंघम टेस्ट में 4.2 ओवर में अर्धशतक पूरा किया था.