इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधा रमन ने बांग्लादेश की जेल में बंद इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास पर एएनआई को बयान दिया है.
उन्होंने कहा,”हम उम्मीद करते हैं कि आज चिन्मय कृष्ण दास को न्याय मिलेगा. हम देख रहे हैं कि वो बहुत दिनों से जेल में हैं. लेकिन एक ख़बर मिली है कि उनके पिछले वकील रमन रॉय पर हमला हुआ था. जिसकी वजह से वो बहुत गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती हैं. हम बांग्लादेश सरकार से चिन्मय कृष्ण दास के वकील को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध करते हैं.”
“हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि जेल में उनके साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है. हमें उम्मीद है कि आज वो इसके बारे में खुद बतायेंगे, जब वो कोर्ट में आएंगे.”इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास बांग्लादेश जेल में राजद्रोह के आरोप में बंद हैं.