Homeदेश विदेशइसराइली सेना का ग़ज़ा के एक और स्कूल पर हमला, हमास ने...

इसराइली सेना का ग़ज़ा के एक और स्कूल पर हमला, हमास ने कहा 12 लोगों की मौत

हमास संचालित रक्षा प्राधिकरण ने दावा किया है कि इसराइली सेना ने ग़ज़ा शहर पर एक और स्कूल पर हमला किया है. प्राधिकरण का दावा है कि इस हमले में कम से कम 12 फलस्तीनियों की मौत हो गई है.

प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने कहा है कि ग़ज़ा के पश्चिमी इलाके रिमाल में मौजूद मुस्तफा हफीज़ स्कूल पर हमले के बाद बचावकर्मी मलबे में और लोगों को ढूंढ रहे हैं.

इसराइली सेना ने कहा है कि इसने हमास के कमांडर और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाया था क्योंकि ये स्कूल के अंदर से काम कर रहा था.

इससे पहले भी इसराइल इस इलाके में कुछ स्कूलों पर हमले कर चुका है.इसराइल का कहना है कि ये स्कूल हमास के लड़ाकों के अड्डे बने हुए हैं.इससे पहले इसराइली सेना ने दावा किया था कि उसने ग़ज़ा से छह बंधकों के शव बरामद किए हैं.

इसराइली सेना ने कहा था कि इसराइल पर 7 अक्टूबर को 2023 को हमास के हमले के बाद हमलावर इन्हें बंधक बना कर अपने इलाके में ले गए थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular