जयपुर में शुक्रवार को एक टैंकर में ब्लास्ट होने से मरने वालों का आंकड़ा 14 हो गया है. इस घटना में तीस से अधिक वाहन जल गए थे. इस घटना में घायल हुए 27 लोगों का अभी भी अस्पताल में इलाज जारी है और सात लोग वेंटिलेटर पर हैं.
कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने शनिवार को अस्पताल पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना है. मीडिया से बात करते हुए सचिन पायलट ने कहा है, “घायलों का अच्छे से अच्छा इलाज कराया जा रहा है. यह हादसा बहुत भीषण हादसा था, जिससे हम सब लोग बहुत दुखी हैं.”
“मैं चाहता हूं कि इसकी जांच की जाए कि किन कारणों से इतना बड़ा हादसा हुआ है. इस मामले में एक निष्पक्ष और पारदर्शी जांच होनी चाहिए.”
सचिन पायलट ने कहा है, “जिस प्रकार आग लगी है और लोगों की मौत हुई है यह देखकर मन खराब हुआ. लोग 70 प्रतिशत, 80 प्रतिशत बर्न्स हैं. लोग आईसीयू में भर्ती हैं. कई लोगों की मौत हुई है. हम सब को बहुत दुख है. उम्मीद करता हूँ कि ऐसी घटना कभी ना हो.”