Homeदेश विदेशजम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना के साथ मुठभेड़ में 5 चरमपंथियों की मौत

जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना के साथ मुठभेड़ में 5 चरमपंथियों की मौत

भारतीय सेना ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान पांच ‘आतंकवादी’ मारे गए हैं.भारतीय सेना ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया है कि ऑपरेशन कादर के तहत चलाए गए अभियान के दौरान हुई गोलीबारी में दो सैनिक घायल भी हुए हैं. उनका इलाज किया जा रहा है और ऑपरेशन जारी है.

कश्मीर पुलिस ने भी अपने एक्स हैंडल के जरिए पांच चरमपंथियों के मारे जाने की पुष्टि की है.गुरुवार की सुबह ही भारतीय सेना ने कुलगाम में चरमपंथियों की मौजूदगी के मद्देनज़र ऑपरेशन कादर चलाने की जानकारी दी थी.

भारतीय सेना के अनुसार, “19 दिसंबर को कुलगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और कश्मीर पुलिस ने एक साझा ऑपरेशन शुरू किया है.”

भारतीय सेना ने बताया था कि कुलगाम में सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर, ‘आतंकवादियों’ ने अंधाधुंध और भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की.

RELATED ARTICLES

Most Popular