भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. उनसे पहले रविचंद्रन अश्विन नंबर एक टेस्ट गेंदबाज़ थे.
870 अंकों के साथ जसप्रीत बुमराह पहले पायदान पर हैं तो वहीं दूसरे पायदान पर 869 अंक के साथ भारतीय स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली गई टेस्ट क्रिकेट सिरीज़ में दोनों ही भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था.
अगर हम टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की टॉप-10 में वापसी हुई है.
इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट 899 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं. वहीं भारत के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 792 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं.