Homeउत्तर प्रदेशजयंत चौधरी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, की ये मांग

जयंत चौधरी ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी, की ये मांग

आरएलडी अध्यक्ष और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयन्त चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है. इसमें उन्होंने बागपत के मिलाना और मुजफ्फरनगर के हरसौली में बालिकाओं के लिए राजकीय बालिका इंटर कालेज खोलने का अनुरोध किया है. एमजेएफ ट्रस्ट का हवाला देते हुए यह भी अवगत कराया कि मुजफ्फनगर और बागपत के विभिन्न गांव में मुस्लिम बालिकाओं की शिक्षा का स्तर आशा के अनुरूप नहीं है.

बागपत का मिलाना गांव बिनौली ब्लाक और मुजफ्फनगर का हरसौली गांव बघरा ब्लाक में आता है. दोनों ही गांव मुस्लिम बाहुल्य है. जयन्त चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर दोनों ही गांव में राजकीय बालिका इंटर कालेज बनवाने का अनुरोध किया है ताकि मुस्लिम बालिकाओं की शिक्षा में भी सुधार हो सके. इसके लिए जयन्त चौधरी ने एमजेफ ट्रस्ट का हवाला दिया है.

यह भी लिखा है कि बागपत और मुजफ्फरनगर के विभिन्न गांवों में मुस्लिम बालिकाओं के शिक्षा का स्तर आशा के अनुरूप नहीं है. इनके अलावा हरियाणा के पानीपत जनपद के नवादा गांव में भी मुस्लिम बालिकाओं के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को कालेज की स्थापना के लिए पत्र लिखा है. साल 2013 में मुजफ्फरनगर में दंगा हो गया था, जिसके बाद हिंदु और मुस्लिमों के बीच गहरी खाई हो गई थी.

मुजफ्फरनगर के दंगा पीड़ितों से आरएलडी ने दूरी बना ली थी, जिसके बाद मुस्लिम आरएलडी से नाराज हो गए थे. उसके बाद अब मुस्लिम आरएलडी के नजदीक आने लगे तो जयन्त चौधरी भाजपा में शामिल हो गए. बीते लोकसभा चुनाव दौरान वह एनडीए का हिस्सा रहे और पश्चिमी यूपी की दो सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में आरएलडी ने दोनों ही सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालांकि एनडीए यूपी में अच्छा नहीं कर पाया था और गठबंधन केवल 37 सीटें ही जीत पाया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular