Homeउत्तर प्रदेशझांसी: यूपी सरकार ने किया सहायता राशि का एलान, पीएमओ ने घटना...

झांसी: यूपी सरकार ने किया सहायता राशि का एलान, पीएमओ ने घटना पर क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश में झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में लगी आग से 10 बच्चों की मौत पर राज्य सरकार ने सहायता राशि देने का एलान कर दिया है.

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री ऑफ़िस की एक्स पोस्ट के मुताबिक़, “मृतक बच्चों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों के परिजनों को 50-50 हज़ार की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से तुरंत दिए जाने का निर्देश दिया गया है. सीएम ने झांसी के कमीश्नर और डीआईजी को भी 12 घंटे में घटना के संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.”

प्रधानमंत्री के ऑफ़िस (पीएमओ) ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफ़िस ने अपनी एक्स पोस्ट में घटना पर दुख ज़ाहिर किया है.पीएमओ ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हृदय विदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है”

पीएमओ की पोस्ट के मुताबिक़, “इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति दे. राज्य सरकार की देख-रेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular